सू की के खिलाफ शिकायत खारिज - Zee News हिंदी

सू की के खिलाफ शिकायत खारिज

 

यांगून : विपक्ष की नेता आंग सान सू की की संसदीय उम्मीदवारी को चुनौती देने वाली एक शिकायत को म्यांमार के चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया और मतपत्र पर उनके नाम की पुष्टि की है।

 

सू की की नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के प्रवक्ता न्यान विन ने बुधवार को कहा कि आयोग के संभाग स्तरीय कार्यालय ने पार्टी फॉर यूनिटी एंड पीस के प्रतिद्वंद्वी की शिकायत को खारिज कर दिया।

 

शिकायत में आरोप लगाया गया था कि अपने दिवंगत ब्रिटिश पति से शादी करने के कारण सू ची विदेशी नागरिक के दर्ज का लाभ पा रही हैं जो उन्हें म्यांमार के संविधान के तहत एक अप्रैल को होने वाले उप चुनाव के लिए अयोग्य बनाता है।

 

हालांकि उनकी पार्टी का कहना है कि वह ऐसा कोई भी लाभ नहीं लेती हैं। 1990 में सू ची ने आम चुनाव में भाग लेने के लिए नामांकन दायर किया था लेकिन ऐसी ही आपत्ति के बाद उसे खारिज कर दिया गया।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 29, 2012, 17:03

comments powered by Disqus