सू की को पूर्ण लोकतांत्रिक चुनाव की उम्मीद - Zee News हिंदी

सू की को पूर्ण लोकतांत्रिक चुनाव की उम्मीद



लंदन : म्यांमार के हालिया घटनाक्रमों से उत्साहित वहां की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू की का मानना है कि उनके जीवन काल में ही देश में लोकतांत्रिक चुनाव हो जाएगा।

 

बीबीसी के साथ एक साक्षात्कार में विपक्षी नेता ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि ऐसा कब होगा और वह म्यांमार के राष्ट्रपति का चुनाव लड़ भी पाएंगी या नहीं, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि राजनीतिक कैदियों को अवश्य ही रिहा किया जाना चाहिए। सू की की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी अब एक राजनीतिक पार्टी के रूप में पंजीकृत हो चुकी है।

 

ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग की म्यांमा यात्रा के मौके पर यह साक्षात्कार लिया गया। 1955 के बाद किसी ब्रिटिश विदेश मंत्री की यह पहली म्यांमार यात्रा है। सू की (66) ने कहा कि वह अपने जीवन काल में पूर्ण लोकतांत्रिक चुनाव होने की उम्मीद करती है। उन्होंने कहा कि हालांकि, ‘मैं नहीं जानती कि मैं कब तक जीवित रह पाउंगी या या मैं सामान्य जीवन काल पूरा कर पाउंगी या नहीं।’

 

देश के मौजूदा नेतृत्व के बारे में सू की ने कहा कि वह एक ईमानदार व्यक्ति हैं हालांकि, वह सरकार में मौजूद सभी सदस्यों के बारे में नहीं जानती। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के बारे में सबसे अहम बात यह है कि वह एक ईमानदार व्यक्ति हैं, वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो जोखिम लेने में सक्षम हैं।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, January 5, 2012, 21:07

comments powered by Disqus