Last Updated: Thursday, June 7, 2012, 11:06
मेलबर्न : म्यामां की विपक्षी नेता आंग सान सू ची अगले साल ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री के आमंत्रण पर यहां आ सकती हैं। विदेश मंत्री बॉब कार ने एशियाई देशों की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान सू ची को ऑस्ट्रेलिया आने का न्यौता दिया।
सू ची ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया आकर बेहद खुशी होगी। वह संभवत: अगले साल आ सकती हैं। उन्होंने कहा कि म्यामां में बरसों से लगे प्रतिबंधों की वजह से सुधार का रास्ता बनने में मदद मिली है। कार ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने म्यामां पर लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दी है। उन्होंने कहा, ‘इस देश को निवेश की जरूरत है ताकि लोगों को लाभ मिल सके।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 7, 2012, 11:06