Last Updated: Thursday, September 20, 2012, 09:41
वाशिंगटन: अमेरिका की यात्रा पर आईं म्यामां की विपक्षी नेता आंग सान सू ची को अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है । यह अमेरिका प्रशासन द्वारा किसी विदेशी नेता को दिया जाने वाला दुर्लभ सम्मान माना जाता है ।
अमेरिका ने म्यामां पर अतिरिक्त प्रतिबंधों को भी हटा लिया है और इसके बाद द नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की नेता ने राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की ।
आंग सान ने सम्मान ग्रहण के बाद कहा कि यहां एक अविभाजित सदन में होना, यह मेरे जीवन के सबसे मर्मस्पर्शी दिनों में से एक है । यह सदन एक दूर देश से आये अपरिचित का स्वागत करने के लिये एकजुट हुआ है । यह वह क्षण है जिसका मैं कई वषरे से इंतजार कर रही थी । बेहद भावुक नजर आ रही सू ची ने सदन में उपस्थित शीर्ष सांसदों को संबोधित किया। उपस्थित लोगों में विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और पूर्व प्रथम महिला लौरा बुश भी शामिल थीं ।
आंग सान ने अपने भाषण में कहा कि यह उनकी हमेशा से राय रही है कि लोकतंत्र सभी के लिये स्वतंत्रता और सुरक्षा में सर्वश्रेष्ठ संतुलन मुहैया कराता है । (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 20, 2012, 09:41