सू ची को मिलेगा कैथम हाउस पुरस्कार - Zee News हिंदी

सू ची को मिलेगा कैथम हाउस पुरस्कार



म्यामां: म्यामां में लोकतंत्र के लिये आंदोलन चला रहीं आंग सान सू ची कैथम हाउस पुरस्कार के लिये चुनी गयी हैं.

सू ची को यह पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय संबंधों में सुधार के क्षेत्र में अपने योगदान के लिये मिल रहा है.

यह पुरस्कार देने वाले ब्रिटेन के इस वैचारिक संगठन ने बयान जारी कर कहा कि 66 वर्षीय सू ची की म्यामां में राजनीतिक परिवर्तन लाने की लड़ाई ने उन्हें लोकतंत्र और शांतिपूर्ण विरोध का अंतरराष्ट्रीय प्रतीक बना दिया है.

इस आंदोलन के लिये उन्होंने बीते दो दशक में से अधिकतर समय नजरबंदी में गुजारा है.

संगठन के निदेशक रॉबिन निबलेट ने कहा कि बर्मा में सैन्य शासन खत्म करने की उनकी लगातार और अहिंसक कोशिश ने विभिन्न देशों में लोकतंत्र और जवाबदेही वाली शासन व्यवस्था कायम करने के लिये संघर्ष कर रहे लोगों के लिये शक्तिशाली मिसाल दी है. सू ची की तरफ से पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री मैडलीन अलबराइट दिसंबर में यह पुरस्कार ग्रहण करेंगी.

First Published: Friday, September 23, 2011, 14:34

comments powered by Disqus