Last Updated: Thursday, April 26, 2012, 10:43
यंगून : म्यामांर में लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू ची को उम्मीद है कि विधाई शपथ को लेकर विवाद जल्द सुलझ जाएगा। सू ची ने इसे ‘तकनीकी समस्या ’ बताते हुए कहा कि इसे राजनीतिक गतिरोध का रूप नहीं लेना चाहिए।
सूची और चुनाव जीतकर आए विपक्ष के अन्य दर्जनों सदस्यों ने इस हफ्ते संसद में शपथ लेने से इंकार कर दिया था। सू ची चाहती हैं कि शपथ में आए शब्द ‘सुरक्षा ’ को बदलकर ‘सम्मान ’ किया जाय क्योंकि उनकी पार्टी का मानना है कि यह सेना को व्यापक अधिकार देता है।
सूची ने आज इटली के विदेश मंत्री गिलिओ तेरजी के साथ मुलाकात के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विवाद सुलझ जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 26, 2012, 16:13