Last Updated: Monday, October 8, 2012, 18:44

यंगून : म्यामां की विपक्षी नेता आंग सान सू ची ने देश के राष्ट्रपति के रूप में काम करने इच्छा जाहिर की है जबकि उनकी पार्टी का इरादा है कि उन्हें ऐसा करने की अनुमति देने के लिये संविधान में संशोधन किया जाए।
सू ची ने सोमवार को कहा कि यदि लोगों की इच्छा होगी तो नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की नेता के नाते यह उनकी जिम्मेदारी है कि राष्ट्रपति कार्यालय का कार्यभार संभालूं। म्यामां में अगले आम चुनाव वर्ष 2015 में होने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी संविधान में कई परिवर्तन चाह रही है जिसमें एक उपबंध ऐसा भी है जो उन्हें प्रभावी तरीके राष्ट्रपति बनने से रोकता है।
उल्लेखनीय है कि आंग सान पिछले सप्ताह ही 17 दिन की अमेरिका यात्रा से लौटी हैं जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 8, 2012, 18:44