सू ची ने ली संसद सदस्य पद की शपथ - Zee News हिंदी

सू ची ने ली संसद सदस्य पद की शपथ


नेपिताव : म्यांमार की विपक्षी नेता आंग सान सू ची ने आज देश की सेना समर्थित संसद में सदस्य पद की शपथ ली। करीब 25 साल पहले तानाशाही शासन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने वाली सू ची ने पहली दफा सार्वजनिक पद संभाला है।

 

66 वर्षीय इस विपक्षी नेता का संसद में प्रवेश म्यामां में नए राजनीतिक युग की शुरुआत है। हालांकि, पिछले साल थलसेना से सत्ता की कमान संभालने वाले राष्ट्रपति थिएन सीन की सुधारवादी सरकार और सू ची की पार्टी के बीच के इस रिश्ते को कई हलकों में जोखिम भरा भी माना जा रहा है।

 

सू ची की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी को संसद में नाम मात्र की सीटें मिली हैं। संसद में सत्ताधारी पार्टी का वर्चस्व है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि विपक्षी सांसदों की मौजूदगी से बिना किसी बदलाव के ही शासन को वैधता मिल सकती है।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 2, 2012, 13:50

comments powered by Disqus