Last Updated: Sunday, October 7, 2012, 19:49
खारतोम : सूडान की सेना ने सरकारी मीडिया से कहा कि उसका एक मालवाहक विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 13 सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सरकारी संवाद समिति ‘एसयूएनए’ ने सूडान की सेना के प्रवक्ता सवार्मी खालिद साद के हवाले से बताया, 13 लोग मौके पर ही मारे गए और नौ लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।
पिछले वर्ष के शुरुआत से अभी तक सूडान में हुए सैन्य विमान दुर्घटनाओं में से यह सबसे भयावह है। साद ने कहा कि विमान में चालक दल के छह सदस्य और 16 सैनिक सवार थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 7, 2012, 19:49