Last Updated: Sunday, August 19, 2012, 23:24
खारतूम : सूडान के एक कैबिनेट मंत्री सहित 31 लोगों की आज उस समय मौत हो गई जब युद्धग्रस्त दक्षिणी कोरदोफान राज्य में ईद का त्यौहार मनाने के लिये एक प्रतिनिधिमंडल वहां जा रहा था। सूडान के नागर विमानन प्राधिकार के प्रवक्ता अबदेल हाफिज इब्राहिम ने कहा, विमान में सवार सभी व्यक्ति मारे गये हैं। आधिकारिक सुना संवाद समिति के अनुसार मरने वालों में सूडान के धर्मादा और निर्देशन मंत्री गाजी अल सादिक शामिल हैं। विमान में 26 यात्री सवार थे।
आधिकारिक रेडियो ओमदुरमान पर संस्कृति और सूचना मंत्री अहमद बिलाल उस्मान ने कहा कि खराब मौसम के कारण विमान पहाडी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे पूरे प्रतिनिधिमंडल की मौत हो गयी। अबदेल इब्राहिम ने कहा कि रूस निर्मित अनटोनोव विमान स्थानीय समय के अनुसार सुबह आठ बजे तालोदी शहर में उतर रहा था कि एक विस्फोट हुआ और पूरा विमान नष्ट हो गया।
सुना संवाद समिति ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि राष्ट्रपति ने तालोदी में मार्गदर्शन और धर्मादा मंत्री गाजी अल सादिक और अन्य के विमान दुर्घटना में मारे जाने पर दुख व्यक्त किया है। तालोदी एक समय युद्धग्रस्त रहा है लेकिन हाल के महीनों में वहां कोई बडे संघर्ष की सूचना नहीं थी। उधर विद्रोहियों के नेता ए एन लोदी ने भी कहा है कि उनका इस विमान दुर्घटना से कोई लेना देना नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 19, 2012, 23:24