सूडान में सीमाई इलाके में गोलीबारी, 20 की मौत

सूडान में सीमाई इलाके में गोलीबारी, 20 की मौत

खारतूम (सूडान) : सूडान और संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि विवादास्पद तेल बहुल सीमाई क्षेत्र में गोलीबारी होने के कारण कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। मारे गए इन 20 लोगों में कम से कम एक व्यक्ति संयुक्त राष्ट्र का इथियोपियाई शांतिरक्षक और उसके साथ जा रहा एक कबायली प्रमुख भी शामिल हैं।

सूडान के मीडिया ने गृह मंत्री के हवाले से दिए एक बयान में कल कहा कि अबयेई जिले में 21 लोग मारे गए। इनमें दो लोग शांतिरक्षक और 17 व्यक्ति मिसेरिया कबीले के सदस्य तथा दक्षिण सूडान में रहने वाले मूलनिवासी नगोक दिनका समुदाय का कौल देंग मेजक शामिल था।

पूर्व में संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि मेजक और एक शांतिरक्षक शनिवार को हुए हमले में मारे गए। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 6, 2013, 16:26

comments powered by Disqus