सूडान में हिंसक झड़पों में 22 मरे, 25 घायल

सूडान में हिंसक झड़पों में 22 मरे, 25 घायल

खार्तूम : सूडान के पूर्वी राज्य दारफुर में हुई हिंसक झड़पों में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और अन्य 25 घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, झड़पें अल-रिजैगत जनजाति और सूडान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (एसपीएलए) के बीच हुईं।

खार्तूम के दैनिक अल-सूडानी में आई खबर में एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है, `दक्षिणी सूडान के एसपीएलए से जुड़े एक बल ने बलीला इलाके पर हमला किया जो पूर्वी दारफुर राज्य में समाहा क्षेत्रीय प्रशासन के अंतर्गत आता है। इस इलाके में तीन बच्चों और छह महिलाओं को अपहृत कर लिया गया।`

अधिकारी ने कहा, `झड़पों में 22 लोगों की मौत हो गई और अन्य 25 जख्मी हो गए। घायलों को अल-डेन अस्पताल में ले जाया गया है।` स्थानीय निवासियों ने बाद में काटाकी इलाके में स्थित एसपीएलए के एक शिविर को नष्ट कर दिया और हमलावरों के हथियार व सैन्य उपकरण जब्त कर लिए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 3, 2013, 21:50

comments powered by Disqus