Last Updated: Thursday, May 3, 2012, 08:48
ज़ी न्यूज ब्यूरो मेलबर्न: ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद दावों का दौर उसकी मौत के एक बरस पूरा हो जाने के बाद भी जारी है। कैलिफोर्निया के एक शख्स ने दावा किया है कि उसने अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन का शव खोज निकाला है।
इस व्यक्ति ने एक अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा कि उसने गुजरात के सूरत के नजदीक ओसामा का शव खोज निकाला है। इस व्यक्ति ने अपने दावे के सच्चा होने की बात कही है।
वारेन ने कहा कि सिर्फ उसके पास ही ओसामा बि लादेन के शव के बारे में सूचना है। उसके मुताबिक वह सूरत से 200 मील दूर है। वारेन ने बताया कि ओसामा का शव समंदर में इसलिए दफनाया गया था ताकि कट्टरपंथी उसका मेमोरियल न बना सके।
वारेन ने कहा कि पिछले साल पांच जून को अपना अभियान शुरू किया था। जब अमरीकी नौ सेना ने ओसामा बिन लादेन को दफानाए जाने की तस्वीरें जारी की तो उन्हें उस जगह का अंदाजा हो गया था जहां ओसामा के शव को दफनाया गया था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 3, 2012, 15:02