सेंटोरम बाहर, रोमनी भिड़ेंगे ओबामा से - Zee News हिंदी

सेंटोरम बाहर, रोमनी भिड़ेंगे ओबामा से

वाशिंगटन : अमेरिकी अरबपति कारोबारी मिट रोमनी व्हाइट हाउस के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने में कामयाब रहे और अब राष्ट्रपति पद के चुनाव में उनका मुकाबला राष्ट्रपति बराक ओबामा से होगा। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रिक सेंटोरम के अचानक मुकाबले से बाहर हो जाने से रोमनी रिपब्लिकन पार्टी की आधिकारिक उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में विजेता साबित हुए हैं।

 

बीती रात सेंटोरम ने अचानक मुकाबले से बाहर होने की घोषणा की। इससे एक दिन पूर्व उनके प्रचार अभियान प्रमुख ने कहा था कि उनकी छोटी बेटी बेला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेंटोरम के मैदान से बाहर होने के बाद अब नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में रोमनी और ओबामा से दो-दो हाथ करेंगे। अब जबकि रोमनी और ओबामा में सीधा मुकाबला साफ हो गया है तो अमेरिकी राष्ट्रपति के एक प्रचार प्रबंधक ने रिपब्लिकन उम्मीदवार को प्रचार अभियान के दौरान नकारात्मक तौर तरीके अपनाने से परहेज करने की चेतावनी दी है।

 

ओबामा की प्रबंधक जिम मेसिना ने सेंटोरम के चुनाव मैदान से बाहर होने पर एक लिखित बयान के जरिए की गई टिप्पणी में कहा कि हो सकता है कि रोमनी अपने विरोधियों को चित्त करने में कामयाब हो गए हों लेकिन वह ‘राष्ट्रपति पद को खरीद पाने में सफल नहीं होंगे।’ अपने अंतिम भाषण में सेंटोरम ने रोमनी का नाम नहीं लिया था लेकिन उनकी प्रवक्ता ने सीएनएन को बताया कि रोमनी और सेंटोरम में अच्छी बातचीत हुई और ‘आगे भी बात होती रहेगी।’ सेंटोरम ने अपने गृह राज्य पेनसिल्वेनिया में होने वाली प्राइमरी से दो सप्ताह पहले मैदान से हटने का फैसला किया है जहां के जनमत सर्वेक्षण संकेत दे रहे थे कि वह रोमनी से हार सकते हैं।

 

रिपब्लिकन नेशनल कमेटी ने सेंटेारम के फैसले को सराहनीय बताया है। अब पूर्व हाउस स्पीकर न्यूज गिंगरिच पर भी पीछे हटने का दबाव बढ़ेगा ताकि रिपब्लिकन रोमनी के साथ हो सकें। गिंगरिच केवल दो राज्यों में ही जीत हासिल कर पाए हैं और उन्होंने स्वीकार किया था कि रोमनी उनकी पार्टी के सर्वाधिक संभावित उम्मीदवार हैं। हालांकि राष्ट्रपति पद का टिकट हासिल करने के लिए रोमनी का अभी 1144 डेलीगेट के आंकड़े तक पहुंचना बाकी है। अभी तक उनके पास 656 डेलीगेट हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 11, 2012, 14:15

comments powered by Disqus