Last Updated: Thursday, April 19, 2012, 09:38
वाशिंगटन : अमेरिकी खुफिया सेवा ने कोलंबिया में एक सेक्स स्कैंडल की घटना सामने आने के बाद तीन कर्मचारियों को नौकरी से बाहर करने की बात कही है। इस घटना से खुफिया सेवा की छवि धूमिल होने की आशंका है।
इस बीच दो सांसदों ने खुफिया सेवा प्रमुख मार्क सुलिवान को आरोपी अधिकारियों के वेश्या के साथ रहने को लेकर पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि यह ‘संवेदनशील सुरक्षा सूचना’ को लेकर जोखिम उठाना है। डेरेल इसा और इलीजा कमिंग ने आगाह किया कि है पिछले सप्ताह बराक ओबामा के आगमन से पहले कार्टाजेना में इस तरह घटना से एजेंसी की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा है।
खुफिया कार्यालय के अधिकारी पोल मोरिसे ने कहा है एक कर्मचारी को सेवानिवृत्त होना पड़ेगा जबकि एक को कहा गया है कि उसे बर्खास्त किया जाएगा और तीसरे अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है। मोरिसे ने कहा कि कथित स्कैंडल की जांच अभी प्रारंभिक अवस्था में है और 8 अन्य खुफिया अधिकारियों की जांच की जा रही है। जांच में झूठ पकड़ने वाली पॉलीग्राफ तकनीक का भी इस्तेमाल होगा।
घटना को लेकर खुफिया सेवा के 11 अधिकारी और कम से कम 10 सैन्यकर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही है। यह घटना तब सामने आई जब पैसे चुकाने को लेकर एक खुफिया अधिकारी का एक वेश्या से विवाद हुआ। इन लोगों को कोलंबिया में एक शिखर बैठक में भाग लेने के लिए गए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली टीम में लगाया गया था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 19, 2012, 15:08