'सेना-ISI के बगैर करूंगा वतन वापसी' - Zee News हिंदी

'सेना-ISI के बगैर करूंगा वतन वापसी'

इस्लामाबाद  : पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि वह जनता के समर्थन से देश लौटेंगे, सेना और आईएसआई के कंधों पर सवार होकर नहीं।

 

पूर्व सैनिकों को वीडियो लिंक के जरिए संबोधित करते हुए मुशर्रफ ने मांग की की देश में सेना की निगरानी में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होने चाहिए । वह इस समय आत्म निर्वासन में रह रहे हैं। आल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के प्रमुख 68 वर्षीय मुशर्रफ ने पिछले सप्ताह 27 से 30 जनवरी के बीच स्वदेश लौटने की अपनी योजनाओं को टाल दिया था। इससे पूर्व सरकार ने कहा था कि उन्हें देश आने पर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

पूर्व जनरल ने सेवानिवृत अधिकारियों को बताया कि वह सेना और आईएसआई के कंधों पर सवार होकर देश नहीं लौटेंगे बल्कि जनता के समर्थन से आएंगे। उन्होंने कहा , ‘मेरे खिलाफ सभी मामले राजनीतिक और व्यक्तिगत दुश्मनी पर आधारित हैं । हालांकि मैंने देश और सशस्त्र बलों के कल्याण के लिए अपनी सेवाएं दी हैं।’ उन्होंने साथ ही कहा कि उनके साथ न्याय किया जाना चाहिए।

 

सेवानिवृत सैन्य अधिकारियों ने कल ‘पाकिस्तान फर्स्ट ग्रुप’ का गठन किया था । यह एक गैर राजनीतिक दबाव समूह है जिसने सेना और आईएसआई की लगातार हो रही आलोचनाओं को रोके जाने की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता जतायी। इस समूह ने मांग की है कि सरकार को पाकिस्तान के सभी नागरिकों के समान मुूशर्रफ को आत्म निर्वासन से स्वदेश लौटने की अनुमति देनी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 23, 2012, 09:38

comments powered by Disqus