‘सैंडी’ के कारण अमेरिका में दो परमाणु संयंत्र बंद

‘सैंडी’ के कारण अमेरिका में दो परमाणु संयंत्र बंद

‘सैंडी’ के कारण अमेरिका में दो परमाणु संयंत्र बंदवाशिंगटन : अमेरिका में आए तूफान के कारण आज दो परमाणु संयंत्रों को एहतियातन बंद कर दिया गया, हालांकि संयंत्र के परिचालकों का कहना है कि लोगों को कोई खतरा नहीं है। न्यू जर्सी की बिजली कंपनी वीएसईजी न्यूक्लियर ने डेलवेयर नदी पर बनी ‘सलेम-1’ इकाई को बंद कर दिया है।

पीएसईजी का कहना है कि उसने 1,175 मेगावाट के इस संयंत्र को बंद किया गया है, लेकिन इसमें कोई मुद्दा नहीं है। न्यूयॉर्क में बिजली कंपनी ‘एंटर्जी’ ने अपने ‘इंडियन प्वाइंट’ संयंत्र को बंद किया गया है।

परमाणु नियामक आयोग ने कहा कि सैंडी तूफान को देखते हुए वह अमेरिका में सभी संयंत्रों की निगरानी कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 30, 2012, 22:03

comments powered by Disqus