Last Updated: Tuesday, October 30, 2012, 00:20

न्यूयार्क : सैंडी तूफान से बचने के लिए अमेरिका की घनी आबादी वाले पूर्वी तट से लाखों लोग सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए हैं। मौसम विशेषज्ञों ने न्यूयार्क से लेकर वाशिंगटन तक में इस तूफान से बहुत बड़े क्षेत्र में तबाही मचने की आशंका जताई है।
प्रशासन ने नॉर्थ कैरोलिना से कनेक्टिकट तक आपात स्थिति घोषित कर दी है। यह तूफान और मजबूत हो रहा है जिससे अमेरिका अब तक के सबसे विनाशकारी तूफानों में से एक का सामना कर सकता है।
नेशनल हरीकेन सेंटर से जारी चेतावनी के मुताबिक तूफान की अधिकतम गति 85 मील प्रति घंटा है। हालांकि, इसकी गति बढ़ती जा रही है।
यह चेतावनी जारी की गई है कि इस तूफान से सोमवार देर रात या कल सुबह भूस्खलन हो सकता है इससे 1300 किलोमीटर लंबी पूर्वी तटरेखा से लेकर गेट्र लेक्स तक पर बड़े पैमाने पर नुकसान हो सकता है।
तूफान के कारण यूरोप और एशिया से 7,600 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। समूचे पूर्वोत्तर में ट्रेन सेवाएं भी निलंबित होनी शुरू हो गई है। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लोगों से इस तूफान को हल्के में नहीं लेने को कहा है। ओबामा ने वॉशिंगटन डीसी स्थित फेडरल इमर्जेन्सी मुख्यालय में तैयारियों की समीक्षा के दौरान कहा कि यह गंभीर और बड़ा तूफान है। चेतावनी दी गई है कि सोमवार अथवा मंगलवार की सुबह तक तूफान की वजह से यहां भारी बारिश हो सकती है और बर्फ गिर सकती है जिसके कारण हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।
स्कूलों, मॉल, सुपर स्टोर और शेयर बाजार तक को बंद करने का नोटिस दिया गया है। बोस्टन, वाशिंगटन और बाल्टीमोर में स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
ओबामा ने कोलंबिया, मैसाच्युसेट्स और न्यूयार्क में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है। उन्होंने इन राज्यों के गवर्नरों को सुरक्षा के पूरे उपाय करने तथा निचले इलाकों में रह रहे लोगों को वहां से हटाने का आदेश दिया है।
न्यूयार्क शहर से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि न्यूयार्क और न्यूजर्सी में जल्द ही तूफान दस्तक दे देगा। न्यूयार्क में रविवार शाम से यातायात प्रणालियों को बंद करने का आदेश दिया गया है। पिछले 14 माह में दूसरी बार सार्वजनिक परिवहन प्रणालियां बंद की गई हैं।
सैंडी के कारण लोगों के मन में पिछले साल अगस्त में पूर्वी तट पर आए तूफान इरीन की यादें ताजा हो गई हैं। तब भी इसी तरह परिवहन प्रणालियां बंद की गई थीं, बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया था और बिजली बंद होने की वजह से लाखों लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा था।
न्यूयार्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने कहा,‘हमारे पास लोगों की सुरक्षा के लिए योजना है। इसका पालन करने पर आप सुरक्षित रहेंगे और तूफान गुजर जाएगा। पालन न करने पर आप न सिर्फ खुद को खतरे में डालेंगे बल्कि उन लोगों के लिए भी मुश्किल होगी जो आपात स्थिति में आपको बचाने के लिए आएंगे।’
मौसम विज्ञानियों ने कहा है कि सैंडी से 11 फुट ऊंची लहरें उठ सकती हैं। वर्जीनिया के आसपास बर्फ गिरने की भी आशंका है। न्यूजर्सी के गवर्नर क्रिस क्रिस्टी ने राज्य के सभी कार्यालयों को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया है। उन्होंने स्थानीय लोगों से आदेश का पालन करने और स्थानीय आपात प्रबंधन तथा सरकारी अधिकारियों के दिशानिर्देशों को मानने का अनुरोध भी किया है ताकि तूफान के दौरान खतरे से बचा जा सके।
राष्ट्रपति ओबामा और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वन्द्वी मिट रोमनी दोनों ने ही चुनाव प्रचार के लिए वर्जीनिया का प्रस्तावित दौरा स्थगित कर दिया है। रोमनी ने न्यू हैम्पशायर का दौरा भी रद्द कर दिया लेकिन वह ओहायो, आयोवा और विस्कोन्सिन राज्य में अपना प्रचार करेंगे। ये राज्य तूफान से दूर हैं।
उन्होंने कहा,‘पूर्वी क्षेत्र के लोगों के लिए मेरा पहला संदेश यह है कि आपको इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है और आप राज्य तथा स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें क्योंकि वह आपको तूफान से निपटने के उपायों के बारे में आने वाले समय में बेहतरीन सलाह देंगे।’ वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास और न्यूयार्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने घोषणा की है कि तूफान की वजह से आज उनके कार्यालय बंद रहेंगे।
भारतीय दूतावास अपनी वीजा सेवाओं को ‘ट्राईवीजा ऑफिसेज’ से आउटसोर्स करता है। न्यूयार्क तथा वाशिंगटन दोनों जगहों पर ट्राईवीजा ऑफिसेज के कार्यालय भी बंद हैं। इस बीच, एएफपी से प्राप्त खबर के मुताबिक सैंडी तूफान से दहशत में आए लोगों की मदद सोशल मीडिया भी कर रहा है।
नजदीक में आपात शिविर खोजना हो या मौसम का पूर्वानुमान बताने वाले वैज्ञानिकों से चैटिंग करना हो या किसी आपात स्थिति की जानकारी देनी हो, सोशल मीडिया संकट के समय पर मददगार बन कर उभरा है।
कैरेबियाई भूभाग में सैंडी तूफान कम से कम 66 लोगों की जान ले चुका है। अनुमान है कि अब यह अमेरिका के पूर्वी तट पर पहुंचेगा। अधिकारियों ने यहां से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने और कुछ भागों में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली पर रोक के आदेश दे दिए हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 29, 2012, 22:50