Last Updated: Thursday, November 1, 2012, 12:53

वाशिंगटन/न्यूयार्क: अमेरिका के पूर्वी तट के चक्रवाती तूफान सैंडी की चपेट में आने से मरने वालों की तादाद बढ़कर 70 हो गई है। अब भी 37.5 लाख लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। तूफान में न्यूयार्क व न्यूजर्सी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। `न्यूयार्क टाइम्स` के मुताबिक आपदा में न्यूयार्क सिटी में 24, न्यूजर्सी में आठ और कनेक्टिकट में चार सहित 70 मौतें हुई हैं। राहतकर्मी शवों को मलबे से बाहर निकाल रहे हैं।
लोअर मैनहट्टन का एक बड़ा इलाका, जर्सी शोर, ब्रूकलिन व क्वींस और लांग आईजलैंड अंधेरे में डूबे हुए हैं।
तूफान प्रभावित न्यूजर्सी का दौरा करने के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीएनएन से कहा कि संघीय सरकार सब कुछ पूरी तरह व्यवस्थित होने तक राहत एवं बचाव कार्य जारी रखेगी। तूफान प्रभावित 13 राज्यों में सेना व एयर नेशनल गार्ड के करीब 10,000 जवानों की तैनाती की गई है।
न्यूयार्क सिटी में ज्यादातर बसें चलने लगी हैं जबकि गुरुवार को कुछ सबवे लाइंस भी खुल जाएंगी। गुरवार को न्यूजर्सी की भी ज्यादातर बस सेवाएं बहाल हो जाएंगी। वैसे अब भी ज्यादातर रेल लाइनें बंद रहेंगी।
न्यूयार्क क्षेत्र के दो हवाईअड्डे जॉन एफ. केनेडी व नेवार्क लिबर्टी बुधवार को सीमित सेवाओं के साथ दोबारा शुरू हो गए। लागार्डिया हवाईअड्डे पर रनवे व टैक्सीवे पर पानी भरा हुआ है लेकिन यह भी गुरुवार को शुरु हो जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 1, 2012, 12:53