सैन्य संपर्क फिर शुरू करेंगे अमेरिका-पाक - Zee News हिंदी

सैन्य संपर्क फिर शुरू करेंगे अमेरिका-पाक

 

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के कबायली इलाके में नाटो के हवाई हमले के बाद पहली बार अमेरिका और पाकिस्तान बुधवार को शीर्ष स्तर पर सैन्य संपर्क शुरू करने जा रहे हैं। पिछले साल हुए इस हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे।
एक सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी सेना के मध्य कमान के प्रमुख जनरल जेम्स माटिस और अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल के कमांडर जॉन एलेन आज पाकिस्तानी सेना प्रमुख अशफाक परवेज कयानी से मुलाकात करेंगे।

 

प्रवक्ता ने कहा कि नाटो के हवाई हमले के बाद यह पहली शीर्ष स्तरीय बैठक है जो घटना की जांच और सीमा समन्वय प्रक्रिया में सुधार लाने पर केंद्रित होगी। पाक प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच सोल में परमाणु सुरक्षा समिति के दौरान बातचीत के एक दिन बाद सैन्य अधिकारियों की यह बैठक हो रही है।
इस बातचीत के दौरान ओबामा ने द्विपक्षीय संबंधों के प्रति संतुलित दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया था।
गिलानी ने इस हवाई हमले के बाद पाकिस्तान और अमेरिका के संबंधों की संसदीय समीक्षा का आदेश दिया था।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 28, 2012, 15:57

comments powered by Disqus