Last Updated: Friday, January 25, 2013, 20:28
इस्लामाबाद : भारत के साथ हालिया तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना लड़ाकू विमानों और सैनिकों के साथ युद्धाभ्यास कर रही है और एक शीर्ष सेना अधिकारी का कहना है कि सैन्य बल देश की संप्रभुता और अखंडता बनाये रखने के लिए ‘पूरी तरह से तैयार’ है। पाकिस्तानी वायुसेना ‘सैफ्रन बैंडिट’ अभ्यास कर रही है और इसमें सेना उड्डयन और सेना वायु रक्षा विभाग शामिल है।
‘ज्वाइंट चीफ्स आफ स्टाफ कमेटी’ के अध्यक्ष जनरल खालिद शमीम वायने ने कहा कि सैन्य बल हमारी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। एक आधिकारिक बयान में खालिद के हवाले से कहा गया कि वर्तमान वैश्विक भूराजनीतिक माहौल और क्षेत्रीय खतरे की स्थिति न केवल अद्वितीय है बल्कि ज्यादा चुनौतीपूर्ण भी है क्योंकि हमारे सामने आंतरिक और बाहरी दोनों खतरे हैं।
यह अभ्यास ऐसे समय किया जा रहा है जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के कई मामलों के बाद तनाव बढ़ा है। ‘सैफ्रन बैंडिट’ अभ्यास तीन साल में किया जाता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 25, 2013, 20:28