सोनिया की यूएस यात्रा पर भड़के सिख - Zee News हिंदी

सोनिया की यूएस यात्रा पर भड़के सिख

न्यूयॉर्क : अमेरिका में सक्रिय सिख संगठनों ने विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को पत्र लिखकर देश में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मौजूदगी पर ऐतराज जताया है। सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने क्लिंटन को लिखे पत्र में कहा, 'सोनिया गांधी की अमेरिका में उपस्थिति एवं प्रवेश से आव्रजन एवं राष्ट्रीयता अधिनियम तथा अंतर्राष्ट्रीय स्वतंत्रता अधिनियम 1998 की धाराओं का उल्लंघन हुआ है।'

 

एसएफजे के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत सिंह ने कहा कि इन कानूनों के अनुसार प्रताड़ना या प्रशासन द्वारा गैर कानूनी तौर पर हत्या कराए जाने से सम्बद्ध मामले से किसी भी रूप में जुड़े किसी व्यक्ति को अमेरिका में प्रवेश की इजाजत नहीं है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर 1984 के सिख दंगों पर पर्दा डालने और अपनी पार्टी के नेताओं को बचाने में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं, इसलिए उनका प्रवेश अस्वीकार्य है।

 

संगठन ने आरोप लगाया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सिख अंगरक्षकों की हत्या के बाद हुए दंगे कांग्रेस ने कराए थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 3, 2012, 20:57

comments powered by Disqus