Last Updated: Sunday, April 14, 2013, 22:46
मोगादिशू : अल-शबाब के नौ इस्लामी कट्टरपंथी रविवार को सोमालिया के उच्चतम न्यायालय परिसर में घुस गए और सुरक्षा बलों के साथ दो घंटे चली मुठभेड़ में उन्होंने जमकर गोलीबारी की। ज्यादातर हमलावरों ने आत्मघाती जैकेट पहने हुए थे।
फिलहाल नौ हमलावरों सहित 16 लोगों के मारे जाने की सूचना है।
राजधानी से अगस्त 2011 में खदेड़े जाने के बाद अल-शबाब का मोगादिशू में यह सबसे बड़ा हमला था।
पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले अल-शबाब का नियंत्रण देश के काफी छोटे भाग तक सिमट कर रह गया है लेकिन रविवार को हुए इस हमले ने यह साबित कर दिया है कि चरमपंथी समूह अभी भी योजनाबद्ध हमले करने में सक्षम है।
पुलिस अधिकारी हसन अब्दुलाही ने बताया कि उन्होंने न्यायालय के मुख्यद्वार पर पांच शव पड़े देखे हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 14, 2013, 22:46