Last Updated: Saturday, April 13, 2013, 13:46
वाशिंगटन : अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र और पश्चिमी देशों के प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 22 साल के अंतराल के बाद सोमालिया की नई सरकार को फिर से मान्यता देने की घोषणा की है। अमेरिका ने जनवरी में इस अफ्रीकी देश की नयी सरकार को औपचारिक तौर पर मान्यता प्रदान की थी।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमालिया पर लगे हथियार प्रतिबंध को 12 महीनों के लिए हटाने को लेकर मार्च में आमराय से मतदान किया था जिसका मकसद देश के सुरक्षा बलों को सक्षम बनाना और सोमालिया के लोगों को सुरक्षा मुहैया करना था। इस महीने के शुरूआत में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमालियाई सुरक्षा बलों को हथियारबंद करने और प्रशिक्षण मुहैया करने का रास्ता साफ कर दिया था।
आईएमएफ ने कल घोषणा की कि वह राष्ट्रपति हसन शेख महमूद की सोमालियाई सरकार को मान्यता प्रदान करता है। उन्होंने पिछले साल सितंबर में पदभार संभाला था। इस कदम के बाद अब आईएमएफ सोमालिया को तकनीकी सहायता और नीतिगत सलाह दे सकता है।
हालांकि, आईएमएफ ने कहा कि सोमालिया आईएफएफ से कोष प्राप्त करने में तब तक सक्षम नहीं होगा जब तक कि वह 35. 2 करोड़ डॉलर का बकाया नहीं चुका देता। गौरतलब है कि अलकायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन अल शबाब को ‘अफ्रीकी यूनियन’ द्वारा सोमालिया की राजधानी मोगादिशु से बाहर कर दिए जाने के बाद से बहुत हद तक देश में शांति कायम हो गई है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 13, 2013, 13:46