Last Updated: Wednesday, March 21, 2012, 11:57
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सोल में अगले हफ्ते परमाणु सुरक्षा सम्मेलन से इतर जब अपने रूसी समकक्ष दमित्री मेदवेदेव से मिलेंगे तो ईरान, उत्तर कोरिया और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। मेदवेदेव के रूस के राष्ट्रपति रहने के दौरान दोनों नेताओं के बीच यह अंतिम बैठक होगी क्योंकि व्लादिमीर पुतिन उनकी जगह लेने को तैयार हैं।
सामरिक संचार मामलों के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोड्स ने कहा, 26 मार्च को यह उनकी (ओबामा की) राष्ट्रपति मेदवेदेव के साथ अंतिम बैठक होगी। उन्होंने कहा, उनके पास कई मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर होगा। निश्चित तौर पर ईरान, उत्तर कोरिया और अन्य क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दे रूसियों के साथ हमारे साझा प्रयासों में होंगे जो हमारे परमाणु सुरक्षा एजेंडा के साथ-साथ रूसी बाजारों में अमेरिकी व्यापारियों के लिए पहुंच बढ़ाने के प्रयासों के लिए महत्वपूर्ण हैं। मेदवेदेव की जगह प्रधानमंत्री पुतिन राष्ट्रपति बनेंगे। पुतिन ने हाल में हुए राष्ट्रपति चुनावों में शानदार जीत हासिल की है।
ओबामा चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। रोड्स ने कहा कि ओबामा का दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति और तुर्की के प्रधानमंत्री रिसेप ताइप एडरेगन से भी मिलने का कार्यक्रम है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 21, 2012, 17:27