Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 15:15

होनिआरा : सोलोमोन द्वीप समूह में आज रिक्टर पैमाने पर 8.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया जिससे प्रशांत तट पर सुनामी की छोटी लहरे उठी जबकि पांच लोगों की मौत हो गई और कई घर नष्ट हो गए।
भूकंप के बाद पूरे क्षेत्र में जारी की गई सुनामी चेतावनी को हटाने से पहले करीब एक मीटर ऊंची लहरें उठी और यह सोलोमोन, वनुआतू और न्यू कालेडोनिआ के कुछ हिस्सों तक पहुंच गई। समुद्र के जल स्तर के बढ़ने की भी खबर है। स्थानीय लोगों ने कहा है कि फिजी में सायरन की आवाज सुनाई दी है। सूवा से रातु नेमानी ने ट्विटर पर कहा, ‘सूवा की सड़कों पर अफरा तफरी का आलम है जबकि सब लोग सुनामी से बचने का प्रयास कर रहे हैं।’
वर्ष 2011 में भीषण भूकंप और सुनामी का सामना करने वाले जापान में राष्ट्रीय मौसम एजेंसी ने चेतावनी दी है कि एक छोटी सुनामी अब भी आ सकती है। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने क्षेत्रीय स्तर पर जारी सुनामी चेतावनी को भूकंप आने के ढाई घंटे बाद जीएमटी समयानुसार तीन बजकर 50 मिनट पर रद्द कर दिया है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने कहा है कि यह भूकंप जीएमटी समयानुसार रात एक बजकर 12 मिनट पर सोलोमोन में सांता क्रूज द्वीप समूह के नजदीक आया।
सांताक्रूज द्वीप समूह में लाटा अस्पताल की एक नर्स क्रिस रोजर्स ने कहा, ‘हम पांच लोगों के मरने और तीन के घायल होने की बात कह सकते हैं। मृतकों में एक बच्चा और तीन अधेड़ महिलाएं तथा एक अधेड़ व्यक्ति शामिल है।’ सोलोमोन के प्रधानमंत्री गार्डन डार्सी लिलो के कार्यालय ने कहा कि सांताक्रूज द्वीप समूह के चार गांवों को नुकसान पहुंचा है।
लिलो के प्रवक्ता जार्ज हेरमिंग ने कहा, ‘ताजा रिपोर्टों से पता चला है कि लहरों से सांताक्रुज द्वीप समूह के कम से कम चार गावों के 60 से 70 घरों को नुकसान पहुंचा है। इस समय प्रशासन अब भी ठीक ठीक संख्या और ठीक-ठीक नुकसान का पता लगाने के लिए प्रयास कर रहा है। इस द्वीप समूह के बहुत दूर होने के कारण संपर्क स्थापित करना बहुत कठिन है।
यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि लोगों की मौत भूकंप से हुई या सुनामी से हुई है। सोलोमोन द्वीप समूह के रेड क्रॉस के महासचिव जोअन्ने जोलेवेके ने कहा कि कम से कम तीन गांव भूकंप से प्रभावित हुए हैं और घरों को नुकसान पहुंचा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 6, 2013, 10:25