सोवियत संघ विघटन के लिए मैं जिम्मेदार नहीं: गोर्बाचेव

सोवियत संघ विघटन के लिए मैं जिम्मेदार नहीं: गोर्बाचेव

मास्को : पूर्व सोवियत नेता मिखाईल गोर्बाचेव ने सोवियत संघ के विघटन के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराने की कोशिशों की कड़ी आलोचना की। मास्को में आरआईए नोवोस्ती के एक व्याख्यान में 82 वर्षीय गोर्बाचेव ने कहा, "मैंने सोवियत संघ के आधुनिकीकरण व विकेंद्रीकरण की जरूरत महसूस की, हालांकि मैं संघ को बनाए रखने का पक्ष में था।"

गोर्बाचेव की खुलेपन और आर्थिक पुनर्निर्माण की नीति की वजह से आखिरकार सोवियत संघ का विघटन हो गया था। उन्होंने कहा कि रूस के प्रथम राष्ट्रपति बोरिस येल्तसीन ने 1991 की तख्ता पलट की असफल कोशिश के बाद विनाशकारी तरीके से काम किया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 31, 2013, 12:22

comments powered by Disqus