Last Updated: Wednesday, March 6, 2013, 22:35
लंदन : स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग शहर में रात के समय घूम रहे एक 28 वर्षीय भारतीय युवक पर ‘बिना किसी उकसावे के’ नस्ली हमला किया गया। हमले में युवक के चेहरे पर चोटें आयी हैं।
पुलिस के अनुसार रविवार की तड़के सुबह पीड़ित प्रिंसेस स्ट्रीट के पश्चिमी छोर पर अपने दो दोस्तों के साथ घूम रहा था जब उसके पास एक व्यक्ति आया और उसपर नस्ली टिप्पणी की।
इसके बाद उस व्यक्ति ने पीड़ित को घूंसे मारे और जमीन पर गिराने के बाद वहां से भाग गया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित के चेहरे पर चोटें आयी हैं। उसका इलाज शहर के रॉयल इंफर्मरी में किया जा रहा है।
पुलिस ने इसे नस्ली नफरत का मामला बताया है। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति का रंग गोरा था, उसके हल्के काले बाल थे, वह पांच फुट आठ इंच लंबा और कसरती बदन का था। उसने काले रंग की जैकेट, काले पैंट और सफेद जूते पहन रखे थे।
डिटेक्टिव सार्जेंट मार्क मैक्कुलॉक ने कहा कि यह पूरी तरह से बिना किसी उकसावे के किया गया हमला था जिसमें एक युवक को इतना मारा गया कि वह अस्पताल में इलाज करा रहा है। हम अपील कर रहे हैं कि उस समय इलाके में मौजूद लोगों ने अगर संदिग्ध को देखा हो तो हमसे संपर्क करें। उन्होंने कहा कि हम इसे घृणा अपराध के मामले के रूप में देख रहे हैं और पीड़ित को जरूरी सहायता उपलब्ध करा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 6, 2013, 22:35