Last Updated: Thursday, March 29, 2012, 13:38
लंदन : स्काटलैंड यार्ड के मीडिया प्रमुख ने रूपर्ट मडरेक के टैबलायड ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ में हुए फोन हैकिंग प्रकरण के संबंध में उनके खिलाफ ‘गंभीर कदाचार’ के लिए कार्यवाही शुरू होने के बाद गुरुवार को इस्तीफा दे दिया।
‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ के पूर्व सहायक संपादक नील वेलिस की जनसंपर्क फर्म के लिए डिक फेडोर्सियो के अनुबंध पर काम करने का पता चलने के बाद स्वतंत्र पुलिस शिकायत आयोग (आईपीसीसी) ने पिछले साल इस मामले में जांच शुरू की थी।
पिछले सप्ताह यह फैसला सुनाया गया कि फेडोर्सियो के खिलाफ गंभीर कदाचार का मामला चलना चाहिए।
आईपीसीसी ने कहा कि उसकी अगले कुछ दिन में फेडोर्सियो और वेलिस के बीच रिश्तों पर तैयार अपनी रिपोर्ट के निष्कषों को सार्वजनिक करने की योजना है।
आईपीसीसी के उपाध्यक्ष डेबोराह ग्लास ने कहा कि उन्हें आज बताया गया है कि मेट्रोपोलिटन पुलिस सर्विस में सार्वजनिक मामलों के निदेशक डिक फेडोर्सियो ने इस्तीफा दे दिया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 29, 2012, 19:40