‘स्टैचू ऑफ लिबर्टी’ के 125 साल पूरे - Zee News हिंदी

‘स्टैचू ऑफ लिबर्टी’ के 125 साल पूरे



न्यूयॉर्क : विश्व में मशहूर ‘स्टैचू ऑफ लिबर्टी’ ने गुरूवार को अपना 125वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उसे तोपों की सलामी दी गई, आतिशबाजी हुई और 125 आप्रवासियों ने राज्यनिष्ठा की कसम ली।

 

इस आयोजन में न्यूयॉर्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग और गृहमंत्री केन सालजार के साथ गायक और पियानो वादक माइकल फिनस्टिन, ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामित अभिनेत्री सिगोउर्ने वीवर तथा गायक कैपाथिया जेनकिन्स भी शामिल हुए।

 

समारोह का थीम ‘ऑनर हिस्ट्री, एनविजन द फ्यूचर’ था। इस अवसर पर विभिन्न समारोहों का आयोजन हुआ। इसके अलावा ‘नेशनल पार्क सर्विस’ ने उस अवसर को दोबारा जीवंत करने की कोशिश की जब फ्रांस ने अमेरिका को उपहार स्वरूप ‘स्टैचू ऑफ लिबर्टी’ भेंट किया था।

 

ब्लूमबर्ग ने कहा, ‘यह दुनिया की हर जगह के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है।’ इस अवसर पर सरकारी, वाणिज्यिक और निजी पोतों से ‘स्टैचू ऑफ लिबर्टी’ को तोपों की सलामी दी गई और वर्ष 1886 में हुई ‘वाटर परेड’ जैसा शमां बांध दिया।

 

अमेरिका आने वाले लाखों लोगों का स्वागत करने के लिए ‘स्टैचू ऑफ लिबर्टी’ का सम्मान करते हुए 125 आप्रवासियों ने लिबर्टी द्वीप पर अमेरिकी नागरिक बनते हुए राज्यनिष्ठा की कसम ली। स्टैचू ऑफ लिबर्टी, एक हरे रंग की यह सुन्दर महिला की मूर्ती 28 अक्तूबर 1886 को अमेरिका को फ्रांस की ओर से तोहफे में मिली थी। इसे 1924 में राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया गया।

 

‘स्टैचू ऑफ लिबर्टी’ के 125वें जन्मदिन के अवसर पर न्यूयॉर्क हार्बर में लिबर्टी द्वीप पर आयोजित कार्यक्रम में दोनों देशों- अमेरिका और फ्रांस के एक हजार से भी ज्यादा लोग मौजूद थे। ‘स्टैचू ऑफ लिबर्टी’ को आज से एक साल के लिए बंद कर दिया जाएगा। अगले 12 महीने तक 2.725 करोड़ डॉलर की लागत से इसकी मरम्मत की जाएगी। इस दौरान इस पर चढ़ने के लिए बनी सीढ़ियों, मुकुट की मरम्मत की जाएगी तथा नए सुरक्षा उपकरण लगाए जाएंगे।

 

इस दौरान लिबर्टी द्वीप, जिस पर यह तांबे की मूर्ति स्थापित है, लोगों के लिए खुला रहेगा लेकिन लोग मरम्मत कार्य के कारण ‘स्टैचू ऑफ लिबर्टी’ को पूरी तरह नहीं देख पाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 29, 2011, 15:21

comments powered by Disqus