Last Updated: Friday, June 29, 2012, 20:14

पेरिस : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पूर्व अध्यक्ष डॉमिनिक स्ट्रास कॉन और उनकी पत्नी एन्ने सिन्कल्येर एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
साप्ताहिक पत्रिका क्लोजर की रिपोर्ट के मुताबिक कॉन फ्रांस के एक देह व्यापार मामले में अपनी कथिक संलिप्तता को लेकर जांच का सामना कर रहे हैं। इसके अलावा उन पर न्यूयार्क में यौन हिंसा का भी मामला चल रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक सिन्कल्येर ने मध्य पेरिस स्थित अपने आवास से कॉन को बाहर कर दिया है और अब दोनों अलग-अलग रहने लगे हैं।
समाचार पत्र न्यूयार्क पोस्ट के मुताबिक कॉन के एक करीबी व्यक्ति ने कॉन की अपनी पत्नी से अलगाव की बात की पुष्टि की। व्यक्ति ने बताया कि दोनों करीब एक महीने से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। कॉन एवं सिन्कल्येर की शादी के 20 साल हो चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 29, 2012, 20:14