स्ट्रॉस कान ने यौन संबंध की बात स्वीकारी - Zee News हिंदी

स्ट्रॉस कान ने यौन संबंध की बात स्वीकारी




पेरिस : सेक्स स्कैंडल में फंसने के बाद आईएमएफ प्रमुख के पद से इस्तीफा देने वाले डोमिनिक स्ट्रॉस कान ने एक नई पुस्तक में अपने बिंदास यौन जीवन की बात स्वीकार की है।

 

इस पुस्तक के लेखक माइकल टॉबमैन का कहना है कि न्यूयॉर्क के होटल में बलात्कार का आरोप कान के खिलाफ एक साजिश थी। इस साल मई में आरोप लगने के बाद उन्हें आईएमएफ के प्रमुख पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
‘इ डीएसके अफेयर’ नामक इस पुस्तक में कहा गया है कि कान पर आरोप लगाने वाली महिला होटलकर्मी नफिसातोउ डियालो इस साजिश का हिस्सा थी। पुस्तक में कान ने कहा है, इस घटना के अलावा अन्य सभी रिश्तों की शुरुआत मेरी ओर से हुई थी।

 

लेखक का कहना है कि महिला होटलकर्मी ने कान के साथ शारीरिक संबंध बनाने की पहल की थी और दोनों के बीच आपसी रजामंदी से रिश्ता कायम हुआ था।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 1, 2011, 21:41

comments powered by Disqus