स्ट्रॉस कान पर फैसला 27 को - Zee News हिंदी

स्ट्रॉस कान पर फैसला 27 को

न्यूयॉर्क : होटल की नौकरानी के साथ यौन दुराचार के आरोपी फ्रेंच राजनीतिक और आईएमएफ के पूर्व प्रमुख डॉमिनिक स्ट्रॉस कान के खिलाफ एक दीवानी मामले में न्यूयॉर्क के न्यायाधीश शुक्रवार को फैसला सुना सकते हैं। दीवानी मुकदमा होटल की नौकरानी ने दायर किया था।

 

ब्रॉंक्स में न्यूयॉर्क प्रांतीय अदालत के न्यायाधीश डगलस मैककियोन के कार्यालय ने बताया, ‘शुक्रवार को फैसला आना चाहिए।’ स्ट्रॉस कान के वकीलों ने मैककियोन से नफिसाताउ डियालो के मुकदमे को खारिज करने का आग्रह मार्च में किया था। उन्होंने दलील दी थी कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का प्रमुख होने के कारण फ्रेंच राजनीतिक को राजनयिक छूट हासिल थी।

 

डियालो का आरोप है कि स्ट्रॉस कान ने मैनहट्टन के अपने लग्जरी होटल के कमरे में उसे मुख मैथुन करने को मजबूर किया। वह कमरे में सफाई के लिए गई थी। आईएमएफ के पूर्व प्रमुख का दावा है कि यौन संबंध दोनों की रजामंदी से हुए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 24, 2012, 13:08

comments powered by Disqus