Last Updated: Saturday, June 16, 2012, 19:41
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के एक प्रमुख जनरल ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे का समाधान होने तक दक्षिण-एशिया में स्थिरता दूर का ख्वाब बनी रहेगी।
ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टॉफ कमिटी के प्रमुख जनरल खालिद शमीम वायने ने कहा, मेरा यह कहना है कि जब तक क्षेत्रीय विवादों, खासकर कश्मीर मसले का समाधान नहीं होता तबतक स्थिरता दूर का ख्वाब बना रहेगी।
उन्होंने कहा, ऐसे में हमें कश्मीर विवाद का उचित समाधान निकालने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। यह क्षेत्र के सभी लोगों की बेहतरी के लिए जरूरी है। वायने कल यहां के ‘नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी’ में क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता पर बोल रहे थे।
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले साल बहाल हुई बातचीत की प्रक्रिया में कश्मीर मुद्दा शामिल है।
वायने ने अमेरिका और पाकिस्तान के बीच के तल्ख रिश्तों का भी उल्लेख करते हुए कहा कि इस्लामाबाद अपने सिद्धांतों पर अड़ा रहेगा और किसी के दबाव में नहीं आएगा।
अमेरिका की ओर से आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान से अधिक प्रयास करने के लिए कहे जाने के संदर्भ में वायने ने कहा, हम व्यापक रूप से चरमपंथ और आतंकवाद से लड़ रहे हैं उन्होंने कहा, पाकिस्तान की जनता और सुरक्षा बलों ने आतंकवाद की चुनौती को स्वीकार किया है। हमारे सैनिक और निर्दोष नागरिक आतंकवाद की लड़ाई में अपनी कुर्बानी दे रहे हैं।
पाकिस्तान के सैन्य अधिकारी का यह बयान अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रिश्तों की आई तल्खी की पृष्ठभूमि में आया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 16, 2012, 19:41