Last Updated: Thursday, July 25, 2013, 14:44

मास्को : अमेरिका के जासूसी कार्यक्रम का खुलासा करने वाले देश की खुफिया एजेंसी सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (सीआईए) के पूर्व एजेंट एडवर्ड स्नोडेन अब भी रूस की राजधानी मास्को स्थित शेरेमेटयेवो हवाई अड्डे के ट्रांजिट जोन में ही हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्नोडेन के वकील एनातोली कुशेरेना ने कहा कि हवाई अड्डे के टर्मिनल ई में स्नोडेन से मुलाकात के बाद मालूम हुआ कि फेडरल माइग्रेशन सर्विस (एफएमएस) ने अभी उन्हें आवश्यक प्रमाण-पत्र नहीं दिए हैं।
एनातोली ने कहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ है। रूस के लिए यह बिल्कुल अलग स्थिति है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह का कोई भी मामला या आवेदन पहले नहीं आया। एनातोली ने कहा कि स्नोडेन सुरक्षा कारणों से निकट भविष्य में मीडिया के प्रतिनिधियों से बातचीत नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से वह मीडियाकर्मियों से मिलना चाहते हैं, लेकिन जब उन्हें लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाए तब। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 25, 2013, 14:44