स्नोडेन को लेकर चीन से बेहद निराश है अमेरिका । US `very disappointed` with China on Edward Snowden

स्नोडेन को लेकर चीन से बेहद निराश है अमेरिका

स्नोडेन को लेकर चीन से बेहद निराश है अमेरिकावाशिंगटन : अमेरिका ने खुफिया जानकारी लीक करने वाले एडवर्ड स्नोडेन के हांगकांग भाग जाने के बाद उसे अमेरिका के हवाले नहीं करने को लेकर चीन से अपनी निराशा इजहार करते हुए कहा कि इससे आपसी संबंध कमजोर हुए हैं।

व्हाइट हाऊस से जारी बयान में कहा गया है कि वार्षिक व्यापक वार्ता के लिए वाशिंगटन पहुंचे वरिष्ठ चीनी अधिकारियों के साथ मुलाकात में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने स्नोडेन मामले को लेकर अपनी ‘निराशा और चिंताएं’ व्यक्त की। वार्ता में शामिल प्रमुख अमेरिकी अधिकारियों में एक उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्‍स ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से पिछले महिने कैलिफोर्निया में हुई ओबामा की मुलाकात में दोनों नेता समस्याओं के सुलझाने में सहयोग पर समहत हुए थे।

बर्न्‍स ने कहा कि स्नोडेन मामले में बीचिंग और हांग कांग प्रशासन के रुख को देखकर हमें बेहद निराशा हुई है, जो जटिल मुद्दों पर विश्वास बहाली की हमारी कोशिशों को कमजोर करता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 12, 2013, 12:25

comments powered by Disqus