Last Updated: Thursday, August 29, 2013, 19:06
वाशिंगटन: अमेरिकी निगरानी कार्यक्रम के बारे में खुलासा करने वाले एडवर्ड स्नोडेन ने साल 2011 से पहले भारत का दौरा किया था, लेकिन पृष्ठभूमि की जांच प्रक्रिया के दौरान उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी थी।
समाचार पत्र ‘वाल स्ट्रीट जर्नल’ की खबर में कहा गया है कि पृष्ठभूमि की जांच करने वाले स्नोडेन की ओर से अतीत में किए गए सुरक्षा नियमों के उल्लंघन और सीआईए के साथ उसके काम का पता लगाने में नाकाम रहे। वे उसके भारत के दौरे के बारे में भी नहीं जान सके और स्नोडेन ने इस बारे में रिपोर्ट भी नहीं किया था। साल 2011 में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के कांट्रैक्टर के तौर पर उनके पृष्ठभूमि की निगरानी की गई थी। जांच करने वाले पूरी कोशिश के बावजूद स्नोडेन की मां और प्रेमिका के अलावा और कुछ नहीं जान सके।
हाल ही में स्नोडेन ने मॉस्को हवाई अड्डे पर रहने के दौरान भारत और कई अन्य देशों से शरण की मांग की थी। भारत ने उनके आग्रह को ठुकरा दिया था। बाद में रूस में उन्हें शरण मिली। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 29, 2013, 19:06