Last Updated: Monday, July 1, 2013, 23:27

वाशिंगटन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के पूर्व कांट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडेन ने दस्तावेज लीक करने की अपनी हरकतों से देश की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाया है।
बुश ने स्नोडेन से जुड़े प्रकरण पर कहा, ‘मेरा मानना है कि उसने देश की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाया है।’ एनएसए के पूर्व कांट्रैक्टर स्नोडेन ने अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जासूसी कार्यक्रम का भंडाफोड़ किया है। ऐसा करने के बाद वह अमेरिका से भाग गए और फिलहाल मास्को के हवाई अड्डे पर हैं। वह इक्वाडोर में शरण लेने की कोशिश कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 1, 2013, 23:27