स्नोडेन मसले पर अमेरिका ने इक्वाडोर को दी चेतावनी

स्नोडेन मसले पर अमेरिका ने इक्वाडोर को दी चेतावनी

स्नोडेन मसले पर अमेरिका ने इक्वाडोर को दी चेतावनीवाशिंगटन : अमेरिका ने आज रूस से कहा कि वह एनएसए के पूर्व कांट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडेन को निर्वासित करे। उसने इक्वाडोर को भी शरण देने के संदर्भ में चेतावनी दी है।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक वेनट्रेल ने कहा, हम रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की इस बात से सहमत हैं कि इस मुद्दे का हमारे रिश्तों पर नकारात्मक असर न पड़े। हम रूस से सिर्फ यह कह रहे हैं कि वह स्नोडेन को निर्वासित करे।

अमेरिकी जासूसी कार्यक्रम को लेकर सनसनीखेज दस्तावेज लीक करने वाले स्नोडेन अमेरिका में वांछित हैं। वह फिलहाल मास्को हवाई अड्डे में हैं। उन्होंने इक्वाडोर में शरण के लिए आवेदन किया है। प्रवक्ता ने इक्वाडोर को चेतावनी देते हुए कहा कि स्नोडेन को शरण देना अच्छी बात नहीं होगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 28, 2013, 08:39

comments powered by Disqus