स्पेन के शराब महोत्सव में हजारों हुए शरीक

स्पेन के शराब महोत्सव में हजारों हुए शरीक

स्पेन के शराब महोत्सव में हजारों हुए शरीकलोगरोनो (स्पेन) : स्पेन के रिओजा क्षेत्र में शुक्रवार को `हारो वाइन बैटल` का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल लोगों ने नकली युद्ध में एक-दूसरे के ऊपर करीब 6,000 लीटर शराब फेंकी।

समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक स्पेन में मध्य युग के दौरान हारो के निवासियों व समीप के शहर मिरांडा डी एब्रो के लोगों के बीच छोटी पहाड़ी श्रृंखला के एक हिस्से `रिसकोस डी बिलीबियो` के स्वामित्व के लिए हुए एक वास्तविक युद्ध की याद में रस्मी तौर पर हर साल 29 जून को नकली युद्ध का आयोजन किया जाता है।

कास्टिले साम्राज्य के 1290 में आए एक फैसले के मुताबिक हारो के निवासियों को हर 29 जून को अपने मालिकाना हक के लिए दोबारा अपना दावा ठोकना होता है।

वर्ष 1940 में यहां पहुंचने वाले यात्रियों ने अपने खाने-पीने के बाद एक-दूसरे के ऊपर शराब फेंकने की भाईचारे वाली लड़ाई कर इस परम्परा की शुरुआत की।

अधिकारिओं की उम्मीदों के विपरीत इस बार 6,000-8,000 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया। जिसमें आस्ट्रेलिया, जापान, पोलैंड और अन्य देशों के लोग शामिल थे।

सोशल नेटवर्किंग की वजह से इस महोत्सव की जानकारी पूरे विश्व में फैल गई है और यह उत्तरी प्रांत वेलेंसिया के बुनोल शहर में अगस्त महीने में आयोजित किए जाने वाले टमाटर महोत्सव `टोमाटीना` की तरह ही प्रचलित हो रहा है, जिसमें हर साल विश्वभर से आए हजारों लोग शामिल होते हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 30, 2012, 15:20

comments powered by Disqus