स्पेन में ट्रेन दुर्घटना, 77 लोगों की मौत -In Spain train crash, 60 people die

स्पेन में ट्रेन दुर्घटना, 77 लोगों की मौत

स्पेन में ट्रेन दुर्घटना, 77  लोगों की मौतसेंटियागो डि कंपोस्टेला (स्पेन): पश्चिमोत्तर स्पेन में एक ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना में 77 यात्रियों की मौत हो गई और 100 से अधिक यात्री घायल हो गए।

यह घटना स्थानीय समयानुसार रात आठ बजकर 42 मिनट (भारतीय समयानुसार रात 12 बजकर 12 मिनट) पर हुई। ट्रेन में 218 यात्री और चार कर्मचारी थे। घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन पश्चिमोत्तर गैलिसिया क्षेत्र स्थित सेंटियागो डि कंपोस्टेला स्टेशन में प्रवेश करने वाली थी। क्षेत्र में केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के प्रवक्ता ने बताया कि ये अस्थायी आंकड़े हैं लेकिन 77 लोगों की मौत हुई है।

111 घायलों की पहचान की जा चुकी है जबकि 15 से 20 और यात्रियों की पहचान की जानी अभी बाकी है।’ दुर्घटना जिस स्थान पर हुई उस रेल पटरी के पास ही अपने माता-पिता के घर में मौजूद फ्रांसिस्को ओटेरो ने बताया, ‘जोरदार धमाके की आवाज सुनाई पड़ी। ऐसा लगा जैसे भूकंप आया हो।’ ट्रेन मेड्रिड से रवाना हुई थी और पश्चिमोत्तर शहर फेरोल के लिए जा रही थी। उधर, गैलिसिया क्षेत्र अपने संरक्षक संत जेम्स के सम्मान में जश्न की तैयारी में था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने रेडियो सेर को बताया कि डिब्बे कई बार एक मोड़ पर पलटे और रूककर एक दूसरे पर चढ़ गए।

सरकारी टेलीविजन टीवीई ने बताया कि तेज गति से चलने के कारण हो सकता है ट्रेन पटरी से उतरी हो लेकिन सरकारी रेलवे कंपनी रेनफे के एक प्रवक्ता ने कहा कि किस वजह से दुर्घटना हुई इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। चार डिब्बे पटरी से उतर गए। डिब्बों में आग लग जाने की वजह से धुआं निकल रहा है। ट्रेन के डिब्बे एक के उपर एक करके चढ़ गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 25, 2013, 08:53

comments powered by Disqus