स्पेन में मूसलाधार बारिश, पांच लोगों की मौत

स्पेन में मूसलाधार बारिश, पांच लोगों की मौत

मैड्रिड : दक्षिणी स्पेन में मूसलाधार बारिश से बाढ़ आ गई है जिससे दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। कई मकानों में पानी भर गया है। स्पेन के राष्ट्रीय रेडियो ने बताया कि दक्षिणी पूर्वी पुर्तो लुमब्रेरास कस्बे में पानी में डूबी एक कार से एक युवक और एक लड़की का शव बरामद किया गया।

रेडियो स्टेशन ने बताया कि कस्बे में कब्रगाह के पास एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का भी शव पाया गया है। इससे पहले दक्षिणी अलोरा कस्बे की एक अधिकारी ने बताया कि मकान नष्ट हो गये हैं और बारिश में एक महिला की मौत हो गई है। निजी संवाद समिति यूरोप प्रेस ने बताया कि वेरा प्लया कस्बे में एक व्यक्ति मृत पाया गया। इस कस्बे का बाढ़ के कारण सड़क संपर्क कट गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 29, 2012, 10:43

comments powered by Disqus