स्पेलिंग बी ने बदले नियम, शब्दों के मायने भी पूछे जाएंगे

स्पेलिंग बी ने बदले नियम, शब्दों के मायने भी पूछे जाएंगे

वाशिंगटन : अमेरिका के प्रतिष्ठित स्क्रीप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता ने शुरू होने से महज दो महीने पहले अपने नियमों में फेरबदल कर डाला है और अब बच्चों से हिज्जे के अलावा शब्दों के मायने भी पूछे जाएंगे। पिछले 14 प्रतियोगिताओं में भारतीय अमेरिकियों ने 10 बार इसे जीता है ।

स्क्रीप्स नेशनल बी ने मंगलवार को घोषणा की, ‘स्क्रीप्स नेशनल स्पेलिंग बी के 86 साल के इतिहास में पहली बार प्रतिमयोगिता में शब्दार्थ को शामिल किया गया है।’ स्क्रीप्स नेशनल स्पेलिंग बी के निदेशक पेज किंबल ने कहा, ‘स्क्रीप्स नेशनल स्पेलिंग बी में यह अहम बदलाव है। लेकिन यह स्वाभाविक भी है।’ इस साल का स्क्रीप्स नेशनल स्पेलिंग बी 28-30 मई को होना निर्धारित है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 11, 2013, 10:57

comments powered by Disqus