Last Updated: Wednesday, January 25, 2012, 08:35
न्यूयॉर्क : अमेरिकी टॉक शो प्रस्तोता जे लेनो के खिलाफ स्वर्ण मंदिर के संबंध में नस्ली टिप्पणी करने और पवित्र मंदिर को आरामगाह के तौर पर चित्रित कर समूचे सिख समुदाय का उपहास उड़ाने के लिए कैलिफोर्निया में एक भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक ने मुकदमा दायर किया है।
लॉस एंजिलिस की ऊपरी अदालत में दायर किए गए अदालती पत्रों के अनुसार, रणदीप ढिल्लो ने दावा किया है कि लेनो ने अपने उस मजाक से याचिकाकर्ता समेत सभी सिख जनता की भावनाओं को आहत किया है जिसमें कहा गया था कि स्वर्ण मंदिर रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के तगड़े दावेदार मिट रोमनी का संभावित आरामगाह (समर होम) हो सकता है।
सेलिब्रिटी वेबसाइट ‘टीएमजेड’ ने कहा कि ढिल्लो ने मानहानि का मुकदमा दायर किया है और अनिश्चित हर्जाने की मांग की है। मुकदमे में कहा गया है कि लेनो का मजाक ‘साफ तौर पर याचिकाकर्ता और अन्य सिखों तथा उनके धर्म का साफ तौर पर घृणा, अवमानना, मजाक और सार्वजनिक अपमान करता है क्योंकि यह सिख धर्म के पवित्रतम स्थल को गलत तरीके से गैर सिखों के स्वामित्व वाले आरामगाह के तौर पर पेश करता है।’
मुकदमा में कहा गया है, ‘साल 2007 में भी उन्होंने सिखों को ‘डाइपर हेड्स’ कहा था। साफ तौर पर जे लेनो की नस्ली टिप्पणी पर यहीं रोक लगाए जाने की जरूरत है।’ टीवी प्रस्तोता की मुसीबत और बढ़ाते हुए एक सिख अधिकार समूह ने यहां संघीय एजेंसी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है जिसमें लेनो और एनबीसी चैनल पर ‘स्वर्ण मंदिर का नस्ली और अपमानजनक चित्रण’ करने वाले कार्यक्रम का प्रसारण करने के लिए कार्रवाई करने की मांग की गई है। ‘सिख फॉर जस्टिस’ ने नियामक फेडरल कम्यूनिकेशंस कमीशन के समक्ष लेनो और एनबीसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 25, 2012, 17:55