`स्वीडन से असांजे को यूएस प्रत्यर्पित करने की संभावना नहीं`

`स्वीडन से असांजे को यूएस प्रत्यर्पित करने की संभावना नहीं`

`स्वीडन से असांजे को यूएस प्रत्यर्पित करने की संभावना नहीं`सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री ने कहा है कि यदि मौत की सजा या सैन्य अदालत में मामले की सुनवाई का जोखिम हुआ तो ऐसी संभावना है कि विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को स्वीडन से अमेरिका प्रत्यर्पित न किया जाए।

ब्रिटिश अधिकारियों ने यौन शोषण के आरोपों में अदालती सुनवाई का सामना करने के लिए असांजे को स्वीडन प्रत्यर्पित करने की न्यायिक मंजूरी हासिल करने में कामयाबी पा ली थी पर असांजे की ओर से लंदन के इक्वाडोर दूतावास में शरण मांगे जाने के कारण वे उन्हें अब तक स्वीडन नहीं भेज पाए हैं ।

41 वर्षीय असांजे के समर्थकों का मानना है कि यदि उन्हें स्वीडन भेज दिया गया तो उन्हें अमेरिका प्रत्यर्पित किया जा सकता है जहां विकीलीक्स की ओर से किए गए खुलासों के सिलसिले में उन पर जासूसी के आरोपों में मुकदमा चलाया जा सकता है।

विदेश मंत्री बॉब कार्र ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर के मामलों में शामिल तो नहीं हो सकता लेकिन स्टॉकहोम ने संकेत दिए हैं कि असांजे को अमेरिका भेजे जाने की संभावना नहीं है । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 22, 2012, 20:44

comments powered by Disqus