स्‍टीव ने कौशल की मिसाल कायम की - Zee News हिंदी

स्‍टीव ने कौशल की मिसाल कायम की



वाशिंगटन/मेलबर्न/सैन फ्रांसिस्‍को : एप्पल के पूर्व सीईओ स्टीव जाब्स के निधन पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शोक प्रकट करते हुए कहा है कि दुनिया ने एक दूरदृष्टा खो दिया है, जो अमेरिका के महानतम अविष्कारकों में से एक था।

जाब्स के निधन पर जारी एक बयान पर ओबामा ने कहा, विश्व ने एक दूरदृष्टा खो दिया है। स्टीव की सफलता को इससे बड़ा सलाम और क्या हो सकता था कि उनके निधन का समाचार ज्यादातर लोगों को उन्हीं के द्वारा ईजाद किए गए उपकरण के जरिए मिला। ओबामा ने कहा, स्टीव जाब्स के निधन का समाचार सुनकर मैं और मिशेल स्तब्ध हैं। स्टीव अमेरिका के महानतम अविष्कारकों में से एक थे। उनमें अलग सोचने का हौसला था, उनमें यह विश्वास करने का साहस था कि वह दुनिया को बदल सकते हैं और ऐसा करने की पर्याप्त प्रतिभा भी थी। अपने गैराज से दुनिया की सबसे सफल कंपनी की नींव रखने वाले जाब्स ने अमेरिकी कौशल की मिसाल कायम की। कंप्यूटर को लघु आकार देकर और इंटरनेट को हमारी जेब तक पहुंचाकर उन्होंने न सिर्फ सूचना क्रांति को सुगम बनाया बल्कि इसे सहज और मजेदार भी बना दिया।

उधर, एप्पल के सह संस्थापक स्टीव जाब्स के निधन पर शोक प्रकट करते हुए आस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने उन्हें असाधारण वैश्विक अविष्कारक बताया। केनबरा में संवाददताओं से बात करते हुए जूलिया ने कहा कि वह जाब्स के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि हम लोग हर दिन ऐसी बहुत सी चीजों को छूते हैं, जिनका अविष्कार उस महान व्यक्ति ने किया। इसलिए यह बहुत दुखदायी समाचार है और मैं उनके परिवार तथा मित्रों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं। जूलिया ने कहा कि यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि उन्होंने वस्तुत: हमारा जीवन बदल डाला। वहीं, एप्पल के नए सीईओ टिम कुक ने कंपनी के सह संस्थापक स्टीव जाब्स के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें ‘क्रिएटिव जीनियस’ बताया। अगस्त में एप्पल का सीईओ पद संभालने वाले कुक ने कहा कि एप्पल ने एक दूरदृष्टा और रचनात्मक निपुण को खो दिया और विश्व एक विस्मयकारी मानव से महरूम हो गया। वे लोग जो जाब्स को करीब से जानते हैं और उनके साथ काम कर चुके हैं, उन्होंने एक प्रिय मित्र और प्रेरणादायी परामर्शदाता खो दिया।

 

स्टीव जाब्स का असर पीढ़ियों तक रहेगा

 

सान फ्रांसिस्को : एप्पल के सह संस्थापक स्टीव जाब्स ने विश्व पर अपना जो प्रभाव छोड़ा है वह पीढ़ियों तक रहेगा। माइक्रोसाफ्ट प्रमुख बिल गेट्स ने स्टीव के निधन पर अपने शोक संदेश में कहा कि उनके लिए यह बहुत सम्मान की बात है कि वह जाब्स के परिचितों में रहे।

स्टीव के निधन पर दुख और सदमे का इजहार करते हुए गेट्स ने कहा कि स्टीव और मैं 30 साल पहले पहली बार मिले और उसके बाद सहयोगी, प्रतिस्पर्धी और दोस्त बने। वॉल स्ट्रीट जर्नल की वेबसाइट पर अपने वक्तव्य में गेट्स ने कहा कि दुनिया में ऐसे लोग बहुत कम रहे हैं, जिनका स्टीव जैसा गहन प्रभाव रहा हो, इसका असर आने वाली कई पीढ़ियों तक रहेगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को उनके साथ काम करने का अनुभव मिला उनके लिए यह वास्तव में बहुत सम्मान की बात है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, October 6, 2011, 19:34

comments powered by Disqus