Last Updated: Thursday, March 29, 2012, 06:52
ज़ी न्यूज ब्यूरोइस्लामाबाद : पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट की एक 10 सदस्यीय पीठ गुरुवार को अमेरिका में देश के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी की याचिका पर सुनवाई करेगी। हक्कानी ने मेमोगेट मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए लंदन में वीडियो कान्फ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।
मीडिया खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार मोहम्मद चौधरी की अध्यक्षता वाली पीठ हक्कानी की याचिका पर सुनवाई करेगी। इसके पहले मेमोगेट की जांच कर रहा आयोग वीडियो कान्फ्रेंसिंग सुविधा उपलब्ध कराने की उनकी मांग खारिज कर चुका है।
हक्कानी ने अपने वकील आस्मा जहांगीर के जरिए गत 24 मार्च को याचिका दायर की। हक्कानी ने मांग की है कि उन्हें भी समान अवसर देते हुए बयान दर्ज कराने के लिए लंदन से वीडियो कान्फ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाए क्योंकि पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी मंसूर एजाज को यह सुविधा दी गई।
First Published: Thursday, March 29, 2012, 12:22