हक्कानी पर आई खबर से पाक में खलबली - Zee News हिंदी

हक्कानी पर आई खबर से पाक में खलबली

लंदन\इस्लामाबाद : ब्रिटेन के एक अखबार ने यह दावा करके इस्लामाबाद के राजनीतिक और मीडिया गलियारे में तहलका मचा दिया कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के मीडिया सलाहकार और अमेरिका में देश के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी की पत्नी आईएसआई द्वारा अपहरण कर लिए जाने के डर से देश छोड़कर भाग गए हैं।

 

‘संडे टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार फराहनाज इस्पहानी इस बात के डर के बीच वाशिंगटन रवाना हो गईं कि आईएसआई उनके पति को इकबालिया बयान पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर करने और राष्ट्रपति को फंसाने के लिए उनका अपहरण कर सकती है।

 

अखबार के अनुसार उन्होंने कहा, जो कुछ भी हम देख रहे हैं वह है व्यवस्थित हत्या या ऐसे किसी भी शख्स को खामोश करना है, जो सैन्यीकृत इस्लामी राज्य के संस्थानीकरण के खिलाफ खड़ा होता है, जो पश्चिम के साथ सकारात्मक संबंधों की वकालत करता है या सहिष्णुता के लिए खड़ा होता है। उन्होंने कहा, मैं डरी हुई हूं। सरकार खुद की भी रक्षा नहीं कर सकती है। इस बयान ने खलबली मचा दी है क्योंकि इसे पाकिस्तान में जियो न्यूज चैनल ने प्रसारित कर दिया है। कुछ ही घंटों बाद ट्विटर समेत सोशल मीडिया पर उनका कथित बयान सुखिर्यों में छा गया।

हालांकि, मीडिया ने बाद में खबर दी कि इस्पहानी ने उन खबरों का खंडन किया है कि वह अपहरण के डर से भाग गई हैं। फराहनाज ने कहा कि उन्होंने किसी को भी साक्षात्कार नहीं दिया और वह आईएसआई और सेना का सम्मान करती हैं। जियो न्यूज के अनुसार उन्होंने कहा, मैं अपने बच्चों से मिलने यहां आई हूं और जल्द ही घर जा रही हूं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, आपकी चिंता के लिए शुक्रिया। इलाज के लिए कुछ हफ्तों से अमेरिका में हूं। इंशा अल्लाह जल्द घर पर होउंगी।  (एजेंसी)

First Published: Monday, January 23, 2012, 18:44

comments powered by Disqus