हक्कानी समूह पर रोक लगाएगा पाक - Zee News हिंदी

हक्कानी समूह पर रोक लगाएगा पाक




इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना अमेरिका के साथ हुए समझौते के तहत अफगानिस्तानी सीमा से लगे इलाकों में हक्कानी आतंकी समूह की गतिविधियों पर रोक लगाने की योजना बना रही है। ‘दी एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि अमेरिका हक्कानी समूह को नियंत्रित करने के लिए पाकिस्तान का समर्थन हासिल करने में कामयाब रहा है।

 

अपना नाम बताए बगैर दो वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि पाकिस्तानी सेना ने हक्कानी समेत सभी आतंकी समूहों की गतिविधियों पर नियंत्रण करने और उन्हें पाकिस्तानी सीमा में पनाह लेने से रोकने का फैसला किया है।

 

पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी के अनुसार, हम अपनी भूमिका अदा करेंगे और अफगानिस्तान में गठबंधन सेनाएं सीमा पार से होने वाले घुसपैठ को रोकेंगी। अखबार ने कहा है कि अगर इस कदम की पुष्टि हो गई, तो हक्कानी समूह के प्रति वर्षों से कायम सैन्य नजरिया पूरी तरह बदल जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 2, 2011, 19:40

comments powered by Disqus