‘हक्‍कानी को मिले अभियोजन से छूट’ - Zee News हिंदी

‘हक्‍कानी को मिले अभियोजन से छूट’

वाशिंगटन : पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी मंसूर एजाज ने कहा है कि अमेरिका में देश के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी को मेमोगेट मामले में सचाई को सामने लाने का मौका दिया जाना चाहिए और उन्हें अभियोजन से छूट दी जानी चाहिए। गौरतलब है कि इजाज के खुलासे के बाद ही पाकिस्तान की राजनीति में बवंडर उठ खड़ा हो गया था।

 

एजाज ने कहा कि हक्कानी को पाकिस्तान में अभियोजन से छूट दी जाए और वह पाकिस्तानी जनता को यह बताएं कि उन्होंने और उनके बॉस ने क्या किया। उन्होंने कहा कि अगर वह सच्‍चाई को साफ तौर पर बयान करेंगे तो अवाम उन्हें हीरो के तौर पर देखेगी।

 

फाइनेंशियल टाइम्स के लंदन संस्करण में इजाज ने खुलासा किया था कि उन्होंने ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के प्रमुख माइक मुलेन को एक गोपनीय मेमो सौंपा था।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, December 8, 2011, 16:22

comments powered by Disqus